साँझ

जब कुछ ख़त्म होने को हो तो उसका होना मालूम होता है.

आज से पाँच साल बाद, पचास साल बाद, पाँच हज़ार साल बाद

आज से पाँच साल बाद, पचास साल बाद, पाँच हज़ार साल बाद
मेरा बेटा, उसका बेटा या उसका बेटा
पूछेगा - नदी क्या होती है?
जवाब होगा - नदी बेटी, पत्नी और माँ की तरह होती है.
उसके किनारे सभ्यता और संस्कृति पनपती है.
फिर वो पूछेगा - कौन उठा लेगया उसे ?
जवाब होगा - किनारे की सभ्यता पीगई उसे
संस्कृति ने तबाह कर दिया.

आज से पाँच साल बाद, पचास साल बाद, पाँच हज़ार साल बाद
मेरा बेटा, उसका बेटा या उसका बेटा
पूछेगा - पेड़ क्या होता है?
जवाब होगा- पेड़ बेटा बाप और दादा की तरह होता है.
उसके सहारे लोग जीते हैं सांस लेते हैं.
फिर वो पूछेगा - कौन मार दिया उसे?
जवाब होगा - किनारे के लोगों ने मार दिया
सभ्यता ने बरबाद कर दिया

आज से पाँच साल बाद, पचास साल बाद, पाँच हज़ार साल बाद
मेरा बेटा उसका बेटा या उसका बेटा
पूछेगा - किनारे के लोग एसे क्यूँ थे?
और उस वक़्त उसके इस प्रश्न का किसी के पास कोई जवाब नहीं होगा .
क्या आपके पास है?

जब कुछ ख़त्म होने को हो.....

जब कुछ ख़त्म होने को हो तो उसका होना मालूम होता है..... वक़्त अपनी रफ़्तार से चलता है और दिल है की कहीं ठहर जाने को कहता है ......
साँझ.......एक ऐसा एहसास की सांसो को मद्धम कर दिल की धडकनों को अपनी स्याह आसमा में धीरे धीरे घुला ले.....मानो फिलवक्त सब कुछ रूक गया हो..........अब ये वाजिब लगे या गैरवाजिब इस नशे में घुल जाना दिल की फितरत है...............अलसाये हुए इक दिन की ये साँझ अपने साथ सब कुछ समेट के लिए जाती है.............और तब मालूम होता है उसका होना.
Related Posts with Thumbnails